बिजनेस डेस्क। कोरानावायरस महामारी का असर दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। इस महामारी की वजह दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्थाएं भी डगमगा गई हैं। ऐसे में, भारतीय अर्थवयवस्था को ज्यादा नुकसान से बचाने के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निवेश पर ब्याज दरों में कमी कर रहा है। इस वजह से फिक्स्ड डिपॉजिट और दूसरी बतच योजनाओं में मुनाफा कम होता जा रहा है। यहां तक कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी निवेश के कम ही विकल्प रह गए हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए जो अपने सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और नियमित आय हासिल करना चाहते हैं, रिजवर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स बेहतर साबित हो सकता है।
(फाइल फोटो)