कैसे बचें ऑनलाइन ठगी से, एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी जानकारी

Published : Aug 20, 2020, 04:10 PM IST

बिजनेस डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को डिजिटल बनाने पर जोर दे रहे है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने से ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोग ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा कर रहे है जिसकी वजह से कई साइबर क्राइम भी सामने आए हैं। ऐसे में अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगी से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। SBI ने एक वीडियो ट्वीट किया हैं, जिसमें कस्टमरों को मोबाइल हैकर्स से बचने और अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के तरीके बताएं गए है।

PREV
19
कैसे बचें ऑनलाइन ठगी से, एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी जानकारी

ध्यान रखें 
अपने मोबाइल फोन को कभी भी खुला (अनलॉक) न छोड़ें

29

यूज नहीं होने वाले अप्लिकेशन और कनेक्शन को खुला न छोड़ें

39

किसी भी अनजान या असुरक्षित नेटवकर्क से अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट न करें

49

अपनी पर्सनल डीटेल्स  जैसे पासवर्ड, यूजर नेम अपने मोबाइल में सेव न करें

59

वायरस वाले डेटा को किसी अन्य मोबाइल फोन में ट्रांसफर न करें

69

सावधानियां
अपने मोबाइल डेटा का रेग्यूलर बैकअप करें

79

अपने मोबाइल के 15 अंकों वाले आईएमईआई नंबर को लिखकर रखें

89

अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को हमेशा लॉक करके रखें

99

डेटा को कंप्यूटर में ट्रांसफर करने से पहले एंटी वायरस से जरूर स्कैन करें

Recommended Stories