7 दिन के भीतर लोन चुका कर किसान पा सकते हैं यह बड़ा फायदा, दो बार सरकार दे चुकी है मोहलत

बिजनेस डेस्क। जिन किसानों ने खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों से लोन ले रखा है, उन्हें चुकाने की समय सीमा 31 अगस्त कर दी गई है। आम तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन का भुगतान 31 मार्च तक करना होता है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सरकार भुगतान का समय बढ़ाती जा रही थी। लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ने की संभावना नहीं है। इसलिए जिन किसानों ने इस स्कीम के तहत लोन ले रखा है, उन्हें 7 दिन के भीतर लोन चुकाना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 10:37 AM / Updated: Aug 23 2020, 10:40 AM IST
17
7 दिन के भीतर लोन चुका कर किसान पा सकते हैं यह बड़ा फायदा, दो बार सरकार दे चुकी है मोहलत

लगेगा ज्यादा ब्याज
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसानों को 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है। लेकिन अगर किसानों ने 31 अगस्त तक लोन नहीं चुकाया तो उन्हें 3 फीसदी ज्यादा यानी 7 फीसदी ब्याज देना होगा। देर से लोन की राशि चुकाने पर किसानों को ब्याज दर में छूट नहीं मिलेगी।
(फाइल फोटो)

27

कैसे किसान उठाते थे फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन 31 मार्च तक चुकाना होता है। इसके बाद किसान फिर अगले साल के लिए लोन ले सकते हैं। ऐसे में, ज्यादातर किसान समय पर कर्ज चुका कर ब्याज में छूट का लाभ ले लेते थे और फिर कुछ दिनों में लोन के लिए अप्लाई कर पैसा ले लेते थे। 
(फाइल फोटो)

37

बैंक में रिकॉर्ड रहता है ठीक
समय पर लोन की राशि चुका देने से किसानों का बैंक में रिकॉर्ड ठीक रहता है। इससे उन्हें लोन मिलने मे आसानी होती है। किसान क्रेडिट कार्ड पर दोबारा लोन लेकर वे फिर से खेती-बाड़ी का काम शुरू कर सकते हैं और उन्हें पैसों की दिक्कत नहीं होती।
(फाइल फोटो)

47

दो बार बढ़ चुकी है तारीख
कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से मोदी सरकार ने किसानों को लोन की राशि चुकाने के लिए दो बार मोहलत दी। पहले इसे 31 मार्च से बढ़ा कर 31 मई किया गया और इसके बाद 31 अगस्त कर दिया गया। अब किसान अगर 31 अगस्त तक लोन चुका देते हैं, तो उन्हें 4 फीसदी ब्याज देना होगा। ऐसा नहीं करने पर बाद में बैंक उनसे 7 फीसदी ब्याज वसूलेंगे।
(फाइल फोटो)

57

केसीसी पर कैसे कम लगता है ब्याज
किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए तक लोन लेने पर ब्याज दर 9 फीसदी है। सरकार इसमें 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस तरह यह 7 फीसदी हो जाता है। अगर किसान समय पर लोन चुका देते हैं, तो उन्हें 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है। इस तरह किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देना पड़ता है।
(फाइल फोटो)

67

2.5 करोड़ और किसानों को मिलेगा लोन
पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों के बीच करीब 2.5 करोड़ लोगों का अंतर है। सरकार इन सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। 
(फाइल फोटो)

77

साहूकारों के चंगुल से मुक्ति
केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की योजना इसलिए शुरू की है, ताकि किसान साहूकारों के चंगुल में नहीं फंसें। साहूकार मनमाना ब्याज वसूल करते हैं और एक बार जो किसान इके चंगुल में फंस जाता है, वह कभी इस दुष्चक्र से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होता है। देश भर में अभी 8 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है और वे इसकी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।  
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos