बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई अटल पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या अब 2.23 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस योजना में 10 रुपए रोज बचा कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए यानी सालाना 60 हजार रुपए की पेंशन हासिल की जा सकती है। यही नहीं, इस योजना के तहत कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से पैसा निकालने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए सर्कुलर जारी किया गया था।