घर बैठे कैसे निकालें पैसे
एनपीएस के टियर-1 खाते से ऑनलाइन पैसा निकाल जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले https://www.cra-nsdl.com/CRA/ पर जाकर एनपीएस अकाउंट में लॉगइन करन होगा। इसके बाद ट्रांजैक्ट ऑनलाइन टैब में विदड्रॉल ऑप्शन को चुनना होगा। विदड्रॉल ऑप्शन में पार्शियल विदड्रॉल फ्रॉम टियर-1 ऑप्शन को चुनना होगा। फिर एक नया टैब खुलेगा जिसमें पीआीएन, नाम, जन्मतिथि, निकासी के लिए उपलब्ध रकम का ब्योरा होगा।