बिजनेस डेस्क। नए वित्त वर्ष में किसान सम्मान निधि का लाभ देने के लिए किसानों के नए नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए यह योजना पिछले साल शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना मदद दी जाती है। यह राशि 3 किश्तों में दी जाती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक इस योजना का लाभ देने के लिए 9.62 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। नए वित्त वर्ष में इस योजना का लाभ उठाने के लिए जो किसान रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, उन्हें कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है।