क्या खाते में अभी नहीं आए 2-2 हजार रुपए? जिनके लिए PM की ये स्कीम है वो इस नंबर पर करें कॉल; मिलेगा पैसा

Published : May 12, 2020, 01:54 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 03:28 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश भर में कोरोना महामारी फैलने की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते काम-काज बंद होने से गरीबों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है। ऐसे में, सरकार गरीबों और किसानों को राशन मुहैया कराने के साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी कर रही है। वित्त मंत्री के मुताबिक, पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में उन्हें राहत मिल सके। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 9.13 करोड़ किसानों के खाते में 18,253 करोड़ रुपए डाले गए हैं।  

PREV
14
क्या खाते में अभी नहीं आए 2-2 हजार रुपए? जिनके लिए PM की ये स्कीम है वो इस नंबर पर करें कॉल; मिलेगा पैसा

ट्वीट करके दी जानकारी
वित्त मंत्री ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। वित्त मंत्री सीतारमण के मुताबिक, मार्च 2020 के बाद से लॉकडाउन के दौरान 9.13 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 18,253 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 3 करोड़ किसानों को 4,22,113 करोड़ रुपए के कृषि कर्ज की किश्तें चुकाने से 3 महीने की राहत दी गई है।
 

24

मिलती है 6000 रुपए की मदद
पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपए डालती है। पीएम किसान योजना की पहली किश्त का भुगतान कोरोना वायरस महामारी से  आर्थिक संकट झेल रहे गरीबों को राहत देने के लिए 26 मार्च को घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) का हिस्सा है। इसके बाद सरकार दूसरी किश्त का भी भुगतान कर रही है।

34

ऐसे करें चेक
अगर किसी लाभार्थी के खाते में पैसा नहीं आया है तो वह लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकता है। अगर वहां से जानकारी मिलने में किसी तरह की दिक्कत हो तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ली जा सकती है। इसके लिए PM-Kisan Helpline 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मंत्रालय के नंबर (011-23381092) से भी जानकारी ली जा सकती है।

44

लिस्ट में देख सकते हैं नाम
लाभार्थी pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। होम पेज पर मेन्यू बार में फार्मर कॉर्नर पर जाकर लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। यहां राज्य, जिला, सब-डिविजन, ब्लॉक और गांव का विवरण भरने के बाद Get Report का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। पीएम किसान सम्मान योजना निधि के बारे में विस्तार से जानने के लिए www.yojanagyan.in वेबसाइट से जानकारी हासिल की जा सकती है। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories