ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
आजकल कई बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card) की पेशकश कर रहे हैं। ये क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज के उपयोग, एयर माइल अर्निंग, हवाई दुर्घटना बीमा, कम विदेशी मुद्रा चिह्न शुल्क जैसी यात्रा संबंधी विशेषताओं से लैस होते हैं। साथ ही, इनमें दूसरे फायदे भी ऑफर किए जाते हैं। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से एयरलाइन्स टिकट बुकिंग, बस-रेल टिकट बुकिंग और कैब बुकिंग पर छूट मिलती है। साथ ही, हर खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
(फाइल फोटो)