कई तरह के मिल रहे हैं Credit Card, अपनी जरूरतों और खर्च के हिसाब से ही करें इनका चुनाव

बिजनेस डेस्क। आज के समय में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों के साथ अब छोटे शहरों और कस्बों में भी क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग और दूसरे काम के लिए पैसों का भुगतान किया जा रहा है। अब लोगों की अलग-अलग जरूरतों के लिए कई तरह  क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं। बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थानों ने इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांट रखा है। अब लोग अपनी सहूलियत और खर्च के हिसाब से अपने लिए जरूरी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन कैटेगरी में बेसिक से लेकर सुपर प्रीमियम कार्ड तक शामिल हैं। जानते हैं कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 10:02 AM IST
110
कई तरह के मिल रहे हैं Credit Card, अपनी जरूरतों और खर्च के हिसाब से ही करें इनका चुनाव

बेसिक क्रेडिट कार्ड
बेसिक  कार्ड (Basic Credit Card) उन लोगों के लिए ठीक रहते हैं, जो पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हों। ऐसे क्रेडिट कार्ड रीजनेबल क्रेडिट लिमिट और रेग्युलर्स फीचर्स के साथ आते हैं। इनकी सालाना फीस कम होती है। कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर किसी तरह का एक्स्ट्रा बेनिफिट ऐसे कार्ड के फीचर्स में शामिल नहीं होता है।
(फाइल फोटो)
 

210

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
आजकल कई बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card) की पेशकश कर रहे हैं। ये क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज के उपयोग, एयर माइल अर्निंग, हवाई दुर्घटना बीमा, कम विदेशी मुद्रा चिह्न शुल्क जैसी यात्रा संबंधी विशेषताओं से लैस होते हैं। साथ ही, इनमें दूसरे फायदे भी ऑफर किए जाते हैं। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से एयरलाइन्स टिकट बुकिंग, बस-रेल टिकट बुकिंग और कैब बुकिंग पर  छूट मिलती है। साथ ही, हर खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
(फाइल फोटो)
 

310

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shopping Credit Card) कार्ड से लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे कपड़े, जूते और दूसरी चीजों पर छूट मिलती है। शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लगातार खरीदारी करने वालों के लिए एक अच्छा होता है। खास तौर पर यह उनके लिए सही रहता है जो अपने मंथली खर्चों का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करना चाहते हैं। शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से खरीददारी या ट्रांजैक्शन पर छूट का लाभ लेने के लिए पार्टनर स्टोर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी करनी होती है। इससे साल भर कैशबैक और डिस्काउंट वाउचर का फायदा लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

410

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान में कोई डिफॉल्ट करते हैं तो बैंक आपकी एफडी बंद कर सकता है। आमतौर पर बैंक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट एफडी के 85 फीसदी के बराबर रखते हैं। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड आम क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है। साथ ही, एफडी पर ब्याज भी मिलता रहता है।
(फाइल फोटो)
 

510

ग्रॉसरी क्रेडिट कार्ड
अगर आप ग्रॉसरी आइटम खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ग्रॉसरी क्रेडिट कार्ड (Grocery Credit Card) ले सकते है। ये कार्ड चुनिंदा सुपरमार्केट और डिपार्टमेंटल स्टोर पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक ऑफर करते हैं। इससे ग्रॉसरी की खरीददारी पर पैसे बचाए जा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
 

610

एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड
एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड (Entertainment Credit Card) उन लोगों के लिए ठीक है,  फिल्मों, कॉन्सर्ट और इवेंट्स में जाना पसंद करते हैं।  मूवी टिकट बुकिंग के लिए भुगतान करने पर इस कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक मिलता है। कुछ कार्ड ‘बुक माय शो’ जैसे प्लेटफॉर्म के साथ को-ब्रांडेड हैं।  
(फाइल फोटो)
 

710

बिजनेस क्रेडिट कार्ड
बिजनेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card) खास तौर पर  बिजनेस यूज के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनके पीछे मकसद बिजनेस और पर्सनल खर्च को अलग-अलग रखना है। बिजनेस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)

810

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
ये कार्ड चुनिंदा लोगों को प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium Credit Card) कुछ खास चुनिंदा लोगों के ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं। प्रीमियम क्रेडिट कार्ड गोल्फ क्लब, एयरपोर्ट लाउंज, इन्श्योरेंस सर्विस की फ्री एक्सेस उपलब्ध कराते हैं। ये कार्ड कॉम्प्लिमेंटरी ट्रैवल और होटल एकोमोडेशन कूपन्स के साथ भी आते हैं। हर किसी को इस कार्ड को रखने की मंजूरी नहीं मिलती है।
(फाइल फोटो)
 

910

कैशबैक क्रेडिट कार्ड
कुछ प्रमुख बैंक कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card) ऑफर करते हैं। इस कार्ड से खरीददारी करने पर अमाउंट के आधार पर एक निर्धारित फीसदी के हिसाब से कैशबैक की सुविधा मिलती है। 
(फाइल फोटो)
 

1010

किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) कुछ प्रमुख बैंकों द्वारा दिए जा रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को दिए जाते हैं, ताकि वे कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकें। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos