बिजनेस डेस्क। आज के समय में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों के साथ अब छोटे शहरों और कस्बों में भी क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग और दूसरे काम के लिए पैसों का भुगतान किया जा रहा है। अब लोगों की अलग-अलग जरूरतों के लिए कई तरह क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं। बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थानों ने इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांट रखा है। अब लोग अपनी सहूलियत और खर्च के हिसाब से अपने लिए जरूरी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन कैटेगरी में बेसिक से लेकर सुपर प्रीमियम कार्ड तक शामिल हैं। जानते हैं कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड के बारे में।
(फाइल फोटो)