Ethereum पहुंचा नई ऊंचाई पर
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बीते एक पखबाड़े से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते सप्ताह क्रिप्टो Bitcoin ने 67,000 डॉलर का अपना रिकॉर्ड स्तर का छुआ था। इसके बाद शुक्रवार को मार्केट वैल्युएशन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether ने भी रिकॉर्ड बनाया है। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, Ethereum ब्लॉकचेन पर आधारित इस कॉइन की एशियाई बाजारों में कारोबार के समय 2.6 फीसदी चढ़कर 4,400 डॉलर की कीमत तक पहुंच गई। इससे पहले का इसका हाईस्ट लेवल 4,380 डॉलर था, जो इसने 2021 में 12 मई को छुआ था। इस बड़ी उछाल के बाद सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह इथीरियम में जो गिरावट चल रही थी, उसके मुकाबले इसने अक्टूबर महीने में 60 फीसदी तक की रिकवरी की है।