बेहतरीन सीईओ में होती है गिनती
Indra Nooyi की गिनती बेहतरीन सीईओ में की जाती है। आपको बता दें कि, नूई की लीडरशिप में पेप्सिको का रेवेन्यू साल 2006 के 35 अरब डॉलर से बढ़कर 63.5 अरब डॉलर आ गया है, जो कुछ भी इंदिरा ने सोचा उसे हासिल कर अपनी रणनीति को हमेशा सफल बनाया है।