डिजिटल प्लेटफॉर्म से खरीद सकते सोना
मर्चेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म भारतपे (BharatPe) ने मर्चेंट्स के लिए डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट (Digital Gold Product) की पेशकश की है। यह सुविधा सेफगोल्ड (Safegold) के साथ मिलकर उपलब्ध कराई गई है। सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को 24 घंटे लो टिकट साइज पर 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) की खरीद, बिक्री और डिलिवरी की सुविधा देता है। भारतपे के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म से कभी भी, कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीदा और बेचा जा सकता है।
(फाइल फोटो)