PPF की तरह म्यूचुअल फंड से क्या होगा फायदा? गारंटीड रिटर्न के लिए इस स्कीम में करें निवेश

Published : Jul 22, 2020, 12:17 PM ISTUpdated : Jul 22, 2020, 12:18 PM IST

बिजनेस डेस्क। जो लोग म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल होता है कि क्या इसमें भी पीपीएफ या दूसरी छोटी बचत योजनाओं की तरह गांरटीड फायदा मिलेगा। वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि इसमें म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में जोखिम ज्यादा होता है। ऐसे में अगर कोई अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न हासिल करना चाहता है, तो उसे दूसरी स्कीम्स में पैसा लगाना चाहिए।

PREV
16
PPF की तरह म्यूचुअल फंड से क्या होगा फायदा? गारंटीड रिटर्न के लिए इस स्कीम में करें निवेश

लार्जकैप म्यूचुअल फंड में मिल सकता है रिटर्न
अगर रिस्क लेकर कोई अग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम्स या लार्जकैप म्यूचुअल फंडों में 10 साल की अवधि को ध्यान में रख कर निवेश करता है, तो 10-12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। दूसरे इक्विटी म्यूचुअल फंडों के मुकाबले इनमें जोखिम कम होता है। 

26

लंबे समय में मिल सकता है बेहतर रिटर्न
म्यूचुअल फंडों में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न लंबे समय में मिल सकता है। दूसरी बात यह है कि हर साल इनका रिटर्न एक जैसा नहीं हो सकता। इनका प्रदर्शन पूरी तरह इनके निवेश और उस पर मिलने वाले लाभ पर निर्भर करता है। 

36

हमेशा एक जैसा नहीं हो सकता फायदा
म्यूचुअल फंडों में निवेश करने पर हमेशा एक जैसा फायदा नहीं हो सकता है। किसी एक समय में कोई खास म्यूचुअल फंड कैटेगरी जहां अच्छा फायदा दे सकती है, वहीं कुछ समय बाद दूसरी कैटेगरी की स्कीम्स का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। 
 

46

निवेश में किन बातों का रखें ध्यान
म्यूचुअल फंडों में निवेश करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है, इसके लिए समय कितना है और कितना जोखिम आप ले सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रख कर ही म्यूचुअल फंडों में निवेश करना चाहिए।

56

गारंटीड रिटर्न के लिए यहां करें निवेश
अगर आप अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट सहित दूसरी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करना चाहिए।

66

बेहतर रिटर्न के साथ नहीं है जोखिम
इन योजनाओं में ब्याज की दर हर तिमाही पर सरकार तय करती है। इसके अलावा इन योजनाओं में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता। इन स्कीम्स के अलावा बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट पर भी तय दर से ब्याज मिलता है। गांरटीड रिटर्न के लिए इनमें निवेश करना हर हाल में एक बेहतर विकल्प है।  

Recommended Stories