अमेरिका के बाद ट्रंप की इस कंपनी ने भारत में लगाया है सबसे ज्यादा पैसा, रणबीर कपूर भी हैं खरीदार
मुंबई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप राजनेता से पहले अमेरिका के एक दिग्गज कारोबारी भी थे। उनका कारोबार मुख्यतः रियल एस्टेट का था और इस क्षेत्र में उन्होंने अन्य कारोबारियों के साथ पैसे लगा रखे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा निवेश भारत में किया हुआ है। तो आइए हम भारत में ट्रंप के कारोबार पर एक नजर डालते हैं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 6:04 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 01:07 PM IST
आपको बता दें की ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और उनके पति भी होंगे डॉनल्ड ट्रंप का भले ही भारत का यह पहला दौरा है, लेकिन उनके बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर हाल के वर्षों में कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं। भारत में ट्रंप का कारोबार द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा है।
द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी यूनिट्स का एक समूह है, जिसके मालिक डॉनल्ड ट्रंप हैं। इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं इस कंपनी की सालाना आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये सालाना है जिसकी स्थापनाट्रंप के पिता फ्रेडट्रंप ने की थी तब ये कंपनी ईट्रंप एंड सन के नाम से रजिस्टर थी।
ट्रम्प ने इस कंपनी को 1968 में जॉइन किया था और उसके बाद 1971 मेंट्रंप को इस फैमिली कंपनी का मुखिया बना दिया गया। डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले उनकी कंपनी ने हितों के टकराव से बचने को लेकर किसी अन्य देश में निवेश की तमाम योजनाओं को रोक रखी है।
न्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर पांच लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां- लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क तथा आइरियो काम कर रही हैं। भारत में द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली कंपनियों का कहना है कि वे केवल ट्रंप के ब्रैंड के नाम पर 40% अतिरिक्त कीमत वसूल कर पा रहे हैं और यह ब्रैंड भारत में बेहतर काम कर रहा है।
ट्रम्प के भारत में कई विभिन्न शहरों में कई प्रोजेक्ट्स चल रहें हैं जिसमें ट्रंप टावर्स, पुणे, ट्रंप टावर मुंबई, ट्रंप टावर कोलकाता, ट्रिबेका ट्रंप टावर्स, गुड़गांव, आइरियो ट्रंप टावर गुड़गांव आदि शामिल हैं। इनके खरीदारों के लिस्ट में ऋषि कपूर, रणबीर कपूर समेत कई फेमस सेलेब्रिटी भी शामिल हैं।