बिजनेस डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आए थे। ऐशे में डॉ. धनंजय दातार (Dr. Dhananjay Datar) सीएमडी, अल आदिल ग्रुप (Al Adil Group), संयुक्त अरब अमीरात, जिन्हें मसाला किंग के नाम से भी जाना जाता है इन्होंने कोविड-19 के संक्रमितों के लिए 'रिक्शा एम्बुलेंस' (Rickshaw Ambulance) की शुरुआत की है। जिन्हें लोगों को गंभीर स्थिति में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, 'रिक्शा एम्बुलेंस' उन्हें ऑक्सीजन की मदद पहुंचाता है। इसे पुणे में स्थित गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्वदेश सेवा फाउंडेश और बगटोय रिक्शावाला फोरम संचालित करेंगे। आइए जानते हैं क्या है रिक्शा एम्बुलेंस।