25 ऑटो रिक्शा को एम्बुलेंस बनाया
रिक्शा एंबुलेंस से 'ऑक्सीजन सिलेंडर' और दूसरे चिकित्सा सामानों से लैस 25 ऑटो रिक्शा को एम्बुलेंस के रूप में तैयार किया गया है। जो गंभीर में हालत मरीजों को उनके घर के नजदीकी अस्पताल में ले जाते समय ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी। ये रिक्शा एम्बुलेंस शुरू में पुणे शहर और आसपास के मुलशी, मावल और पिंपरी-चिंचवड़, भोर, अहमदनगर और सांगली जैसे शहरों में शुरू की गई है। प्रमोटरों ने निकट भविष्य में रिक्शा एम्बुलेंस की संख्या 25 से बढ़ाकर 100 करने का लक्ष्य रखा है।