बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते कारोबार जगत पर बहुत बुरा असर पड़ा है। बहुत सी कंपनियों में छंटनी हो रही है। ऐसे में, लोगों के लिए रोजगार के दूसरे विकल्पों पर ध्यान देना जरूरी हो गया है। कई ऐसे व्यवसाय हैं, जिनमें कम लागत से भी अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। इनमें पूंजी डूबने का रिस्क भी नहीं रहता। डेयरी प्रोडक्ट्स का कारोबार भी इसी तरह का है। डेयरी प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस व्यवसाय में घाटा होने की गुंजाइश कम ही रतही है। डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार में 5 लाख रुपए के निवेश से हर महीने 70 हजार रुपए तक की कमाई की जा सकती है।