ऐसे दर्ज करा सकते हैं नाम
इस योजना का लाभ लेने के लिए नदजीकी CSC पर जाएं। इसकी जानकारी एलआईसी, लेबर ऑफिस या CSC की बेवसाइट से भी मिल सकती है। साथ में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट का डिटेल, बैंक पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट ले जाएं। जितनी रकम से खाते की शुरुआत करनी हो, वह ले लें। जिन योजनाओं में पहले निवेश कर चुके हों, उनका प्रमाण पत्र ले लें। CSC में ही यह गणना की जाती है कि कितनी रकम जमा करनी होगी। यह रकम उम्र के आधार पर अलग-अलग होती है।