बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते बहुत सी कंपनियों के कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा है और इससे लोगों की नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ज्यादातर लोग आज इस चिंता में डूबे हैं कि उनका काम-काज कैसे चलेगा। आर्थिक मंदी की मार जबरदस्त है। ऐसे में, लोगों के सामने एक ऑप्शन यह है कि वे अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करें। कई ऐसे व्यवसाय हैं, जो बहुत कम पूंजी में शूरू किए जा सकते हैं। इसमें केंद्र की मोदी सरकार की कई योजनाओं के तहत मदद भी मिल सकती है। ऐसे ही कारोबार में एक बेहतरीन विकल्प बांस से कई तरह के चीजें बनाने का है। यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है। इस कारोबार में बहुत ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं है।