बिजनेस डेस्क। नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2015 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को फायदा पहुंचाने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा की थी। 9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता को इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपए जमा करता है तो 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इस योजना से जुड़े नियमों में हाल ही में कुछ बदलाव हुए हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।