इस बैंक ने महिलाओं के लिए शुरू किया स्पेशल सेविंग अकाउंट, मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज और कई फायदे

बिजनेस डेस्क। आज के समय में सभी बैंकों मे सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर बहुत ही कम ब्याज मिलता है। सेविंग्स अकाउंट क्या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी ब्याज दर घट कर बहुत कम हो गई है। ऐसे में, एक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) ने महिलाओं के लिए एक खास बचत खाता शुरू किया है। इस बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। बैंक का यह स्पेशल सेविंग्स अकाउंट सिर्फ महिलाओं के लिए है। जानें इसके बारे में विस्तार से। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 3:58 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 09:33 AM IST
16
इस बैंक ने महिलाओं के लिए शुरू किया स्पेशल सेविंग अकाउंट,  मिल रहा FD से  ज्यादा ब्याज और कई फायदे

जानें बैंक और अकाउंट के बारे में
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Small Finance Bank) का नाम इक्विटास (Equitas) है। महिलाओं के लिए जो खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया गया है, उसका नाम ईवा (Eva) रखा गया है। यहूदी, ईसाई और कुछ दूसरे मत के अनुसार ईवा को दुनिया की की पहली स्त्री माना गया है, आदम की पत्नी थी। यही वजह है कि महिलाओं के लिए लॉन्च किए गए इस खास अकाउंट का नाम ईवा रखा गया।
(फाइल फोटो)
 

26

इस अकाउंट पर मिलेगा 7 फीसदी ब्याज
इक्विटास (Equitas) बैंक में ईवा (Eva) सेविंग्स अकाउंट कोई भी महिला खोल सकती है। होममेकर्स वुमन और सैलरीड वुमन के अलावा बिजनेस वुमन, सीनियर सिटिजन वुमन, ट्रांसवुमन और नॉन रेजिडेंट वुमन भी यह अकाउंट खोल सकती हैं। 
(फाइल फोटो)

36

क्या मिलेंगी सुविधाएं
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में  सेविंग्स अकाउंट खोलने पर महिलाओं को जमा राशि पर 7 फीसदी ब्याज तो मिलेगा ही, साथ में दूसरी भी कई सुविधाएं मिलेंगी। सेविंग्स अकाउंट खोलने वाली महिलाओं को फ्री हेल्थ चेकअप, महिला डॉक्टरों, गायनाकोलॉजिस्ट्स और मानसिक रोग विशेषज्ञों के साथ अनलिमिडेट टेलिकन्सल्टेशन की सुविधा मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 

46

नहीं लगेगी कोई मेंटेनेंस फीस
इक्विटास (Equitas) बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर महिलाओं को लॉकर्स पर 25 से 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें गोल्ड लोन (Gold Loan) रेट पर छूट और पीएफ (PF) में भी  छूट मिलेगी। इस अकाउंट के लिए किसी तरह का मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
(फाइल फोटो)
 

56

जारी किया प्रेस रिलीज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि Eva एक यूनीक सेविंग्स अकाउंट है। यह स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर मामले में भारतीय महिलाओं के फायदे के लिए शुरू किया गया है। बैंक द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसमें खरीददारी और डाइनिंग के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) पर और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) बुक करने के लिए एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड पॉइंटस भी मिलेंगे।
(फाइल फोटो)

66

स्मृति मंधाना हैं ब्रांड एम्बेसडर
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने अपने इस खास अकाउंट के प्रमोशन के लिए भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। स्मृति मंधाना का कहना है कि  इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की इस योजना से जुड़ कर उन्हें बेहद खुशी हुई है। मंधाना ने कहा कि  इससे समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण (Financial Empowerment) की मुहिम आगे बढ़ेगी।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos