बिजनेस डेस्क। दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब ऑर्गेनिक पोल्ट्री फार्मिंग (Organic Poultry Farming) के बिजनेस में उतर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में यूएई (UAE) के शारजाह (Sharjah) में हुए मैचों में खेलने के बाद अंतिम रूप से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद धोनी रांची में ऑर्गेनिक पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थंडला जिले के रहने वाले विनोद मेधा को 2 हजार से ज्यादा कड़कनाथ ब्रीड का ऑर्डर दिया है। यह बिजनेस कोई भी कर सकता है। इसे छोटे पैमाने पर भी शुरू किया जा सकता है। इसमें बहुत ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं होती।
(फाइल फोटो)