Amazon अब करेगी दवाइयों की होम डिलिवरी, कस्टमर्स को मिलेगा अच्छा-खासा डिस्काउंट

बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अब दवाइयों की भी होम डिलिवरी (Home Delivery) करेगी।  फिलहाल, कंपनी ने अमेजन फार्मेसी (Amazon Pharmacy) के नाम से इसकी शुरुआत अमेरिका (US) में कर दी है। अमेजन के इस कदम से अमेरिका में ड्रग्स रिटेलर्स वालग्रीन्स (Walgreens), सीवीएस हेल्थ (CVS Health) और वॉलमार्ट (Walmart) को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अमेजन जल्द ही ऑनलाइन मेडिसिन डिलिवरी का काम दूसरे देशों में भी करने की योजना बना रही है। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 5:34 AM IST

15
Amazon अब करेगी दवाइयों की होम डिलिवरी, कस्टमर्स को मिलेगा अच्छा-खासा डिस्काउंट

अमेजन ने बनाई ऑनलाइन फार्मेसी
अमेजन (Amazon) ने प्रिस्क्राइब्‍ड मेडिसिन की ऑनलाइन बिक्री के लिए अमेरिका में ऑनलाइन फार्मेसी (Online Pharmacy) सर्विस को लॉन्च किया है। इसका नाम अमेजन फार्मेसी (Amazon Pharmacy) रखा  गया है। जानकारी के मुताबिक, जल्‍द ही ऑनलाइन फार्मेसी का यह कारोबार अमेजन दूसरे देशों में भी शुरू करने जा रही है।
(फाइल फोटो)
 

25

कस्टमर्स को होगा फायदा
अमेजन (Amazon) की इस नई सर्विस से कस्टमर्स को फायदा होगा। अमेजन फार्मेसी (Amazon Pharmacy) की वेबसाइट या इसके ऐप पर ग्राहकों को मेडिसिन खरीदने से पहले उनकी प्राइस कम्‍पेयर (Price Compare) करने की सुविधा मिलेगी। इससे कस्टमर उन्ही सप्लायर्स से दवाइयां खरीदेंगे, जिनकी मेडिसिन सस्ती होगी।  
(फाइल फोटो)
 

35

इन्हें मिलेगा काफी डिस्काउंट
अमेजन (Amazon) के लॉयल्टी क्लब मेंबर्स  (Loyalty Club Members) को दवाइयों की खरीद पर काफी डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन ने कहा कि अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन बेल्ड मेडिसिन की होम डिलिवरी के लिए कंपनी 2 साल से काम कर रही थी। इस दौरान कंपनी ने अमेरिका के सभी स्टेट से मेडिसिन डिलिवरी के लिए लाइसेंस लिया और सप्लाई चेन बनाई।
(फाइल फोटो)
 

45

क्या कहना है रिचर्स फर्म का 
अमेरिकी मार्केट रिसर्च फर्म जेडी पावर (J.D. Power) का कहना है कि इस फील्ड में अमेजन को चुनौतियों का सामना करना होगा। उसे ड्रग्स रिटेलर्स वालग्रीन्स (Walgreens), सीवीएस हेल्थ (CVS Health), वॉलमार्ट (Walmart) और दूसरी  कई कंपनियों से मुकाबला करना होगा, जो पहले से ही इस फील्ड में काम कर रही हैं।
(फाइल फोटो)
 

55

करना होगा चुनौतियों का सामना
जेडी पावर (J.D. Power) का कहना है कि अमेरिका में मेडिसिन की ऑनलाइन डिलिवरी का ऑर्डर कम आता है। ऐसे में, अमेजन फार्मेसी (Amazon Pharmacy) को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जेडी पावर ने यह भी कहा है कि इस समय अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी की वजह से ऑनलाइन मेडिसिन खरीदने का चलन बढ़ा है। वहीं, अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स को ज्यादा डिस्काउंट देगी। इससे कंपनी अमेरिका में दूसरी कंपनियों से मुकाबला कर सकती है और मेडिसिन की होम डिलिवरी के क्षेत्र में अपने पैर जमा सकती है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos