बिजनेस डेस्क। देश में बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों कस्टमर्स को अलर्ट जारी किया है। बता दें कि देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनावायरस महामाारी के दौर में ऐसी घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि स्टेट बैंक ने पहले भी इसे लेकर ग्राहकों को आगाह किया था और इससे बचने के तरीके भी बताए थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंगलवार को ट्वीट कर के कस्टमर्स से सावधान रहने की अपील की है। बता दें कि देश में एसबीआई के करीब 42 करोड़ कस्टमर हैं।
(फाइल फोटो)