जानें बैंक और अकाउंट के बारे में
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) का नाम इक्विटास (Equitas) है। महिलाओं के लिए जो खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया गया है, उसका नाम ईवा (Eva) रखा गया है। यहूदी, ईसाई और कुछ दूसरे मत के अनुसार ईवा को दुनिया की की पहली स्त्री माना गया है, आदम की पत्नी थी। यही वजह है कि महिलाओं के लिए लॉन्च किए गए इस खास अकाउंट का नाम ईवा रखा गया।
(फाइल फोटो)