इससे पहले जब किसानों ने अपने आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर भारत बंद बुलाया था, उस दौरान कन्फेडेरेशन इंडियन इंडस्ट्रीज ( CII ) ने ये जानकारी दी थी कि भारत बंद से हुए असर की भरपाई भी नहीं हो पाती है, क्योंकि जो होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेल या बस सेवाएं एक दिन के लिए पूरी तरह ठप रही वो उस दिन के नुकसान की भरपाई नहीं कर पाती हैं। उस दिन की कमाई चली जाती है जिसकी वजह से सरकार को मिलने वाला टैक्स भी चला जाता है।