पहली बार एप्पल वॉच की कीमत हुई इतनी कम, सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप

हाल ही में एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 5 लॉन्च की है। जो ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले और बिल्ट-इन कंपास से लैस है। इसके अलावा ऐप्पल ने अपनी वॉच सीरीज 3 की कीमत भी घटा दी। यह दूसरा मौका है जब एप्पल ने भारत में Apple Watch Series 3 मॉडल की कीमत घटाई है। सीरीज 3 की कीमत घटा कर 15 हजार रुपए कर दी गई है। इससे पहले जब Apple Watch Series 4 के लॉन्च के बाद सीरीज 3 की कीमत घटाई थी।आइए अब आपको Apple Watch Series 3 के फीचर्स से अपडेट कराते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 1:54 PM IST
15
पहली बार एप्पल वॉच की कीमत हुई इतनी कम, सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप
एप्पल वॉच सीरीज 3 के दो केस साइज हैं, एक 38 एमएम और दूसरा 42 एमएम।
25
इसके अलावा ऐप्पल की इस स्मार्टवॉच के दो वेरिएंट हैं, एक जीपीएस और दूसरा जीपीएस + सेल्युलर वेरिएंट।
35
इसमें फोर्स टच के साथ सेकेंड-जेनरेशन ओलेड रेटिना डिस्प्ले है।
45
सीरीज 5 की तरह सीरीज़ 3 भी सिंगल चार्ज में 18 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
55
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और जीपीएस / ग्लोनास / QZSS शामिल है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos