बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों की आमदनी कम हो गई है। इसके साथ ही, लोग अपनी बचत को लेकर भी परेशान हैं। कोई भी वहीं निवेश करना चाहता है, जहां जमा राशि की सुरक्षा के साथ-साथ उस पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके। बचत और निवेश को लेकर सबसे ज्याद चिंता सीनियर सिटिजन्स को होती है, क्योंकि वे बहुत रिस्क नहीं ले सकते। इसलिए वे निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं। सुरक्षित निवेश के साथ ही अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) बेहतर मानी जा रही है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें बैकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है।
(फाइल फोटो)