पिछले 1 साल में Gold में मिला है 17 फीसदी रिटर्न, अभी है सोने में निवेश का सही वक्त

बिजनेस डेस्क। गोल्ड की कीमत में फिर से तेजी आने लगी है। हालिया गिरावट के बाद सोना एक बार फिर 45 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया है। मार्केट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि कोरोना महामारी (Covid-19 Epedemic) की दूसरी लहर और शादियों का सीजन शुरू हो जाने के बाद इस साल के अंत तक सोने की कीमत फिर 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। ऐसे में, गोल्ड में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड की रियल वैल्यू में किसी भी हाल में गिरावट नहीं आती और लॉन्ग टर्म में इससे हमेशा अच्छा प्रॉफिट मिलता है। इसके साथ ही अब गोल्ड में निवेश के कई ऑप्शन सामने आ गए हैं। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 1:51 PM IST

17
पिछले 1 साल में Gold में मिला है 17 फीसदी रिटर्न, अभी है सोने में निवेश का सही वक्त
गोल्ड में लॉन्ग टर्म का निवेश करना हमेशा से फायदेमंद रहा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में किए गए एक शोध के मुताबिक, मंदी के दौर में सोना बेहतर प्रदर्शन करता है। यह एक ऐसा दौर होता है, जब ब्याज की दरें कम होती हैं और साथ में विकास दर भी कम हो जाती है। अभी कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं। इस वक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 5.4 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। वहीं, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट 0,4 फीसदी दर्ज की गई है। (फाइल फोटो)
27
कोरोना महामारी जब अपने चरम पर पहुंच गई थी, तब अगस्त 2020 में सोना 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की दर को पार कर गया था। अब भारत के साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। इसके साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में, सोने के दाम बढ़ सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि सोने का भाव 52 हजार रुपए को पार कर सकता है। इसलिए गोल्ड में निवेश का यह सही वक्त बताया जा रहा है। (फाइल फोटो)
37
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आने वाले 10 से 15 साल के बाद सोने की कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है। इसे देखते हुए लॉन्ग टर्म लक्ष्य रख कर अभी से गोल्ड में निवेश करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। फिलहाल डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआत महज 500 रुपए से की जा सकती है। (फाइल फोटो)
47
अगर आप चाहे तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETF) में निवेश कर सकते हैं। इसमें सोने को शेयर की तरह खरीदा जा सकता है। ये स्टॉक् एक्सचेंज पर बेचे और खरीदे जाते हैं। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें सोने की खरीद यूनिट में की जाती है। सोना बेचने पर बाजार मूल्य प्राप्त होता है। (फाइल फोटो)
57
केंद्र सरकार सोने में निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) जारी करती है। इस सरकारी स्कीम में बेफिक्र होकर निवेश किया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जारी करता है। इसलिए इसकी शुद्धता को लेकर किसी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता है। इस पर सालाना 2.50 फीसदी ब्याज मिलता है। (फाइल फोटो)
67
गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए 500 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसमें निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के जरिए इसमें निवेश की शुरुआत की जा सकती है। (फाइल फोटो)
77
इसके अलावा डिजिटल गोल्ड में भी निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। कम से कम राशि से भी डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर एवेलेबल है। इसके लिए ट्रांजैक्शन स्मार्टफोन से किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos