दीवाली तक सोने की कीमत में लगेगी आग, एक्सपर्ट्स ने बताया खरीदने का क्या है सही समय

बिजनेस डेस्क : त्यौहारों का सीजन आते ही लोग सोने के आभूषण खरीदते हैं। चाहे करवा चौथ हो, धनतेरस हो या दीवाली, इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व भी होता है। पर इस बार जिस तरह से सोने का भाव बढ़ा है गोल्ड में लोगों का इंवेस्टमेंट भी कम हुआ है। इस साल जनवरी से लेकर अबतक लगातार सोने के भाव में उछाल देखा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 10:26 AM / Updated: Aug 10 2020, 11:00 AM IST
18
दीवाली तक सोने की कीमत में लगेगी आग, एक्सपर्ट्स ने बताया खरीदने का क्या है सही समय

जानकारों की माने तो, इस साल दिवाली के समय गोल्ड की कीमत 70 हजार प्रति 10 ग्राम के पाल पहुंच सकती है। गोल्ड इंवेस्टर को कहना क्या हैं आइए जानते हैं।

28

सोने के ताजा रेट की बात करें तो, सोना रिकार्ड तोड़ 57 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 77 हजार 840 प्रति किलो की अधिकतम ऊंचाई पर हैं।

38

कोरोना काल में जब अर्थव्यवस्था वैसे ही पटरी पर नहीं है, ऐसे में गोल्ड रेट के लगातार बढ़ने से इसकी बिक्री भी कम हुई है। त्यौहारों के सीजन में जब गोल्ड की ब्रिकी सबसे ज्यादा होती है, ऐसे में सोने के भाव का बढ़ना इसकी सेल पर काफी प्रभाव डालेगा।

48

गोल्ड के साथ ही चांदी का भाव भी आसमान छू रहा है। चांदी 77 हजार प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। त्यौहारों के समय चांदी की डिमांड भी ज्यादा होती है। लोग चांदी के सिक्के और मुर्तियां लेते हैं।

58

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,062 डॉलर प्रति औंस और चांदी 28.36 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहे हैं।

68

जानकारों का कहना हैं कि , 'गोल्ड और सिल्वर दोनों आल टाइम हाई पर चल रहे हैं। दोनों धातुएं रोज नए आंकड़ों पर पहुंच रही हैं, लेकिन इनमें अभी काफी गुंजाइश बची है'।

78

कोविड-19 महामारी की अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में वेल्थ मैनेजर्स का कहना है कि, इस वक्त गोल्ड में निवेश करके निवेशक अच्छी पोजीशन बना सकते हैं।

88

बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना के मामले घट नहीं रहे,  अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकॉनमी में सुधार में अभी काफी समय है। तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos