वर्ल्ड की सबसे महंगी टॉयलेट 'अमेरिका' चोरी, कई मर्सडीज के बराबर है इसकी कीमत

लंदन. आपने सोने से बनी कई चीज़ों के बारे में पढ़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको सोने की टॉयलेट के बारे में बताएंगे जो हाल ही में चोरी हो गई। दरअसल 18 कैरेट सोने से बनी ये टॉयलेट लंदन में है। जिसे एक चोर चुराकर ले गया। इस टॉयलेट की कीमत कई मर्सडीज कार की कीमत के बराबर है। बता दें कि एक मर्सडीज कार की बेसिक कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 7:11 AM IST
14
वर्ल्ड की सबसे महंगी टॉयलेट 'अमेरिका' चोरी, कई मर्सडीज के बराबर है इसकी कीमत
सोने से बनी इस टॉयलेट की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसको इतालवी आर्टिस्ट मॉरीजियो कैटेलन ने तैयार किया था। यह टॉयलेट भी सामान्य टॉयलेट की तरह ही काम करता था।
24
18 कैरेट सोने से बने इस टॉयलेट को ब्लेनहेम पैलेस में लगी एक प्रदर्शनी में रखा गया था। अमेरिका नाम के इस टॉयलेट को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहोम पैलेस में बने बाथरूम में लगाया था, जिसे चोर चोरी करके ले गए।
34
चोरी हुए इस टॉयलेट की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस टॉयलेट को सबसे पहले न्यूयॉर्क सिटी में 2016 में गगेनहाइम में प्रदर्शित किया था।
44
ब्लेनहेम पैलेस के एक अधिकारी ने बताया कि यह चोरी 14 सितंबर की सुबह 4:50 बजे हुई। टॉयलेट के चोरी होने का पता उस समय लगा जब टॉयलेट रूम से पानी बहकर बाहर आने लगा। इस टॉयलेट को आम लोगों के लिए गुरुवार को खोला गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos