बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और जा भी रही हैं। कोरोनावायरस की वजह से हर क्षेत्र में रोजगार का संकट पैदा हो गया है। रोजगार का यह संकट जल्दी दूर होने वाला नहीं है। यह परेशानी अभी लंबे समय तक बनी रहेगी। केंद्र सरकार ने उन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक खास योजना शुरू की है। इस योजना का नाम अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना है। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को आर्थिक मदद देती है, जो संगठित क्षेत्र के कर्मचारी हैं।
(फाइल फोटो)