नेशनल सेविंग्स स्कीम की खासियत
इस स्कीम में कोई भी वयस्क सिंगल अकाउंट में निवेश कर सकता है। वहीं, 3 वयस्क मिल कर जॉयंट अकाउंट खोल कर भी निवेश कर सकते हैं। यही नहीं, किसी नाबालिग की तरफ से उसका अभिभावक भी इस योजना में निवेश कर सकता है और सर्टिफिकेट खरीद सकता है। एनएससी को पासबुक के रूप में जारी किया जाता है।