इन IPO में भी मिला जोरदार रिटर्न
कई और कंपनियों के आईपीओ में में भी जोरदार रिटर्न मिला है। आईआरसीटी (IRCTC) के आईपीओ पर 128 फीसदी, एस्ट्रान पेपर के आईपीओ पर 139.4 फीसदी, सालासार टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर 152 फीसदी, एवेन्यू सुपरमार्ट के आईपीओ पर 114 फीसदी, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पर 96 फीसदी, बिरला पैसिफिक पर 153.5 फीसदी, करियर पॉइंट पर 104 फीसदी, टांटिया कंस्ट्रस्शन के आईपीओ पर 260 फीसदी, GCM सिक्योरिटीज के आईपीओ पर 225 फीसदी और मैक्स अलर्ट सिस्टम्स के आईपीओ पर 157 फीसदी पर लिस्टिंग रही है।
(फाइल फोटो)