बिजनेस डेस्क। भारत की सबसे धनी महिलाओं में रोशनी नाडर का नाम टॉप पर है। देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर ने शुक्रवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला। एचसीएल टेक्लोलॉजीज के संस्थापक और अध्यक्ष शिव नाडर ने शुक्रवार को पद से हटने की घोषणा की। इसके बाद कंपनी की ओर से बताया गया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर को तत्काल प्रभाव से एचसीएल टेक्लोलॉजीज का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रोशनी नाडर 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुई थीं और वाइस चेयरपर्सन थीं। वे समूह की सभी संस्थाओं की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉरपोरेशन की मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) के पद पर बनी रहेंगी। रोशनी नाडर एक स्वप्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं। बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज 8.9 अरब डॉलर की कंपनी है। जानते हैं रोशनी नाडर के बारे में 10 खास बातें।