नई दिल्ली. केंद्र सरकार का पूरा फोकस अब लोकल मैन्युफैक्चरिंग, लोकल प्रोडक्ट्स और छोटे उद्योगों पर है। इससे ही भारत के आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा होगा। सरकार खादी के साथ दूसरे ग्रामीण उद्योगों को बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर शहद उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय ने इसके लिए नीति भी तैयार की है। इसके साथ सरकार ने हनी बिजनेस शुरू करने के लिए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए एक योजना शुरू की है। हनी बिजनेस शुरू करके आप महीने की लाखों में कमाई कर सकते हैं।
इसलिए हम आपको मोदी सरकार के साथ शहद का कारोबार (Honey Business Start With Modi Government) शुरू करने से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं।