साल के बीच में जुड़ने पर प्रीमियम स्ट्रक्चर
अगर कोई PMJJBY योजना से साल के बीच में जुड़ता है तो उसका प्रीमियम एप्लिकेशन की तारीख के आधार पर डिसाइड होगा, न कि अकाउंट से पैसा कटने की तरीख के आधार पर। योजना से साल के बीच में जुड़ने पर स्ट्रक्चर ऐसा होगा -
जून, जुलाई, अगस्त - सालाना प्रीमियम 330 रुपए
सितंबर, अक्टूबर, नवंबर - प्रीमियम 258 रुपए
दिसंबर, जनवरी, फरवरी - प्रीमियम 172 रुपए
मार्च, अप्रैल, मई - प्रीमियम 86 रुपए