रोजाना 160 रुपए जमाकर ऐसे बना सकते हैं 23 लाख! इतने पैसे होंगे तो आराम से कटेगा बुढ़ापा

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की कुछ ऐसी पॉलिसी हैं, जिनमें कम निवेश कर के भी कुछ सालों के बाद लाखों रुपए की रकम हासिल की जा सकती है। एलआईसी में निवेश सुरक्षित भी है। इसके साथ ही, अलग-अलग स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड अलग-अलग हैं। इससे कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक पॉलिसी ले सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 9:18 AM IST / Updated: May 14 2020, 11:14 AM IST
17
रोजाना 160 रुपए जमाकर ऐसे बना सकते हैं 23 लाख! इतने पैसे होंगे तो आराम से कटेगा बुढ़ापा

मनी बैक पॉलिसी
एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी में दो तरह के मेच्योरिटी पीरियड हैं। ये 20 और 25 साल के हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकता है। 

27

टैक्स फ्री है यह पॉलिसी
एलआईसी की यह पॉलिसी पूरी तरह टैक्स फ्री है। इस पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। इसके साथ ही ब्याज, प्रीमियम के भुगतान और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इस योजना में अगर कोई 25 साल तक रोज 160 रुपए का निवेश करता है तो पॉलिसीधारक को 23 लाख रुपए मिलेंगे। 
 

37

हर 5 साल बाद वापस मिलेगी 20 फीसदी राशि
इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को हर 5 साल के बाद 15 से लेकर 20 फीसदी राशि वापस मिल जाती है। यह राशि तभी मिलती है, जब प्रीमियम की कुल राशि का 10 फीसदी जमा हो चुका हो। इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर निवेशकों को बोनस भी मिलता है।
 

47

कितना कर सकते हैं निवेश
इस पॉलिसी में कम से कम एक लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। निवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 13 साल और अधिकतम 50 साल है। टर्म प्लान 20 साल का है।
 

57

पहले साल में प्रीमियम
प्रीमियम राशि में 4.5 फीसदी जीएसटी शुल्क भी शामिल होगा। सालाना प्रीमियम 60,025 रुपए, 6 महीने पर प्रीमियम 30,329 रुपए, 3 महीने पर प्रीमियम 15,323 रुपए, मासिक प्रीमियम 5,108 रुपए और रोज देय 164 रुपए है।
 

67

दूसरे साल से लगने वाला प्रीमियम
दूसरे साल से सालाना प्रीमियम 58,732 रुपए, 6 महीने पर प्रीमियम 29,676 रुपए, 3 महीने पर प्रीमियम 14,993 रुपए, मासिर प्रीमियम 4,998 रुपए और रोज देय प्रीमियम 160 रुपए है।

77

हर 5 साल पर 1.50 लाख का मनीबैक
इस स्कीम में हर 5 साल पर पॉलिसी होल्डर को 1.50 लाख रुपए का मनी बैक भी मिलता है। साथ ही, इन्वेस्ट करने वाले को बोनस के तौर पर 11 लाख रुपए और एक्स्ट्रा बोनस के तौर पर 2,25,000 रुपए मिलेंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos