बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने कम आय वर्ग के लोगों के लिए मंथली पेंशन की योजना शुरू की है। इसका का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना है। इस योजना के तहत सालाना 36 हजार और हर महीने 3000 रुपए पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में सालाना 660 रुपए जमा करने पड़ते हैं। इस स्कीम के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलने लगती है। यह केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है।