इस बैंक के खाते में आती है सैलरी तो ले सकते हैं तिगुना पैसा, आपकी जरूरत के हिसाब से लगेगा ब्याज

बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट के इस दौर में हर आदमी रुपए-पैसे की दिक्कत का सामना कर रहा है। इस दौरान जहां आमदनी कम हो गई, वहीं लोगों के खर्चे बढ़ गए हैं, क्योंकि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ICICI बैंक ने एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनकी सैलरी ICICI बैंक के खाते में आती है। यह एक बड़ी सुविधा है। इससे लोगों को मुसीबत के समय में काफी मदद मिल सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 2:50 PM
18
इस बैंक के खाते में आती है सैलरी तो ले सकते हैं तिगुना पैसा, आपकी जरूरत के हिसाब से लगेगा ब्याज

इंस्टाफ्लेक्सी कैश की सुविधा
ICICI बैंक ने इंस्टाफ्लेक्सी (Instaflexi Cash) नाम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका सैलरी अकाउंट ICICI बैंक में है। बैंक के मुताबिक, ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई करने के 48 घंटे के अंदर कस्टमर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

28

इंटरनेट पर कर सकते हैं एक्टिवेट
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कस्टमर को बैंक में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। इसे घर बैठे इंटरनेट पर एक्टिवेट किया जा सकता है। इस सुविधा के तहत कस्टमर अपनी सैलरी की करीब तीन गुनी राशि का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।

38

कितना लगेगा ब्याज
इस सुविधा के तहत कस्टमर जितने दिन तक ओवरड्राफ्ट की राशि का इस्तेमाल करेंगे, उतने ही दिन का ब्याज देना होगा। ओवरड्राफ्ट में कस्टमर जितने पैसे निकालेंगे, उतने का ही ब्याज देना होगा। इसमें बिना किसी क्लोजर चार्ज के कभी भी पैसे लौटाए जा सकते हैं।
 

48

क्या है ब्याज दर
ओवरड्राफ्ट में पैसे लेने पर बैंक ने सालाना 12 फीसदी से 14 फीसदी तक ब्याज दर तय किया है। यह कस्टमर पर निर्भर करता है कि वह राशि कब तक लौटाता है। जल्दी पैसे लौटाने पर कस्टमर पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
 

58

कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इस सुविथा को हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा।  इसके लिए ICICI के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा। इसके बाद OFFERS सेक्शन में जाना होगा। वहां MY LOAN पर क्लिक करने पर इंस्टाफ्लेक्सी का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। 

68

ओवरड्राफ्ट से कैश निकासी की जानकारी
Instaflexi Cash ऑप्शन पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि ओवरड्राफ्ट की कितनी राशि मिल सकती है। वहीं, क्लिक करने पर ब्याज दर, प्रॉसेसिंग फीस और ईएमआई की जानकारी मिल जाएगी।

78

फीस और दूसरे चार्ज 
ICICI बैंक के अनुसार इंस्टाफ्लेक्सी कैश पर प्रॉसेसिंग फीस न्यूनतम 1999 रुपए पर जीएसटी जोड़ कर ली जाएगी। प्रॉसेसिंग फीस ओवरड्राफ्ट के आधार पर तय होगी। ओवरड्राफ्ट की सुविधा 1 साल के लिए होगी।आगे इसे जारी रखने के लिए रिन्यू कराना होगा। 
 

88

कितनी मिलेगी राशि
अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपए  प्रति माह  ICICI बैंक में आती है, तो उसे 3 लाख रुपए तक का ओवरड्राफ्ट मिलेगा। अगर कस्टमर 3 लाख रुपए में से सिर्फ 1 लाख रुपए का इस्तेमाल 15 दिन तक करता है तो उसे 501.40 रुपए ब्याज के रूप में देना होगा। वहीं, 1 महीने तक राशि का इस्तेमाल करने पर ब्याजा 1002.80 रुपए लगेगा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos