बिजनेस डेस्क। आजकल हर कोई सेविंग्स को लेकर इस उधेड़बुन में रहता है कि कौन-सी स्कीम ज्यादा अच्छी और फायदा देने वाली है। इसके साथ ही यह सवाल भी मन में होता है कि निवेश सुरक्षित होगा या नहीं। बैंकों और पोस्ट ऑफिस में निवेश की कई योजनाएं हैं। इनमें फिक्स्ड इनकम स्कीम और सेविंग्स स्कीम भी हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में फिक्स्ड इनकम स्कीम या सेविंग्स अकाउंट स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक रहता है।