Published : Jun 16, 2020, 09:40 AM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 10:48 AM IST
बिजनेस डेस्क। आजकल हर कोई सेविंग्स को लेकर इस उधेड़बुन में रहता है कि कौन-सी स्कीम ज्यादा अच्छी और फायदा देने वाली है। इसके साथ ही यह सवाल भी मन में होता है कि निवेश सुरक्षित होगा या नहीं। बैंकों और पोस्ट ऑफिस में निवेश की कई योजनाएं हैं। इनमें फिक्स्ड इनकम स्कीम और सेविंग्स स्कीम भी हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में फिक्स्ड इनकम स्कीम या सेविंग्स अकाउंट स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक रहता है।
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ज्यादा ब्याज
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में फिक्स्ड इकम स्कीम या सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। यह स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं होती, इस लिहाज से इसमें रिटर्न गारंटेड होता है।
27
कहीं भी खुलवाया जा सकता है अकाउंट
रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट वैसे तो सरकारी या प्राइवेट बैंक में भी खुलवाया जा सकता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में यह अकाउंट खुलवाना ज्यादाअच्छा होता है। पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.5 से 6 फीसदी तक ब्याज मिलता है।
37
निवेश में सहूलियत
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट की स्कीम है, लेकिन इसमें निवेश करने में ज्यादा सहूलित होती है। इसमें एफडी की तरह एकमुश्त पैसा नहीं लगाना पड़ता है।
47
हर महीने कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में हर महीने निवेश किया जा सकता है। इससे निवेशकर्ता पर एक बार ज्यादा बोझ नहीं पड़ता। इसमें ब्याज तिमाही आधार पर खाते में कम्पाउंड होकर जुड़ता है।
57
लॉन्ग टर्म निवेश में ज्यादा लाभ
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में ब्याज कम्पाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है। इसलिए डिपॉजिट का टेन्योर जितना ज्यादा होगा, फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा। इसलिए रिकरिंग डिपॉजिट हमेशा लंबे समय के लिए किया जाना चाहिए।
67
10 लाख के लिए कितना करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस में रिकंरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज 5.8 फीसदी सालाना है। कम्पाउंडिग तिमाही होती है। इस तरह से 10 लाख की राशि के लिए 10 साल तक हर महीने 6100 रुपए का निवेश करना होगा।
77
कितना मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
10 साल हर महीने 6100 रुपए जमा करने पर अगर ब्याज दर आगे भी 5.8 फीसदी रहे तो 7.32 लाख के कुल निवेश पर 3.66 लाख का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इस तरह, पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News