गांववालों के लिए PM की आवास योजना, कोई भी लाभार्थी इस तरह चेक कर सकता है अपना नाम

बिजनेस डेस्क। अपना घर होना हर आदमी का सपना होता है। लेकिन आज बढ़ती महंगाई के दौर में घर बना पाना आसान नहीं हैं। खासकर, वे लोग जिनकी आमदनी ज्यादा नहीं है, उनके लिए अपना घर बनवा पाना संभव नहीं हो पाता। लेकिन केंद्र सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिससे घर बनाने में मदद हासिल की जा सकती है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 10:37 AM / Updated: Jun 27 2020, 10:38 AM IST
16
गांववालों के लिए PM की आवास योजना, कोई भी लाभार्थी इस तरह चेक कर सकता है अपना नाम

कैसे ले सकते हैं लाभ इस योजना का
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। जिनका नाम लोन लेने वालों की लिस्ट में आ जाता है, उसे पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दिया जाता है। 

26

कितना मिल सकता है लोन
पीएमएवाई-जी में 6 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है। इस पर 6 फीसदी सालाना ब्याज लगता है। अगर घर बनवाने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत हो तो उस पर आम ब्याज दर से लोन मिल सकता है। 

36

कैसे कर सकते हैं नाम चेक
अगर आपने पीएम आवास योजना में लोन लेने के लिए आवेदन किया है तो लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको पीएमएवाई की वेबसाइट पर जाना होगा। 
 

46

क्या है प्रॉसेस
सबसे पहले आप https://pmaymis.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जाएं। यहां आपको सर्च बाय नेम ऑप्शन दिखेगा। सर्च बाय नेम ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुलेगा। उसमें अपना नाम लिखें। इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें योजना के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के नामों की लिस्ट दिखेगी। आप अपने नाम पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

56

मासिक किस्त की गणना
आप ऑनलाइन वेबसाइट पर मासिक कैलकुलेटर के जरिए होम लोन की रकम और ब्याज दर के हिसाब से मासिक किस्त की गणना कर सकते हैं। 

66

मिलती है सब्सिडी
इस होम लोन योजना में सब्सिडी भी मिलती है। आप वेबसाइट में मौजूद सब्सिडी कैलकुलेटर टैब पर क्लिक करके लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर डाल कर मिलने वाली सब्सिडी की गणना कर सकते हैं।   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos