किस उम्र में लेना चाहिए टर्म इन्श्योरेंस
यह जानना जरूरी है कि किस उम्र में टर्म इन्श्योरेंस प्लान लेना बेहतर होता है। अगर किसी की उम्र 30 साल की और वह स्मोकिंग नहीं करता हो तो 60 साल की उम्र तक के लिए 1 करोड़ रुपए का टर्म इन्श्योरेंस ले सकता है। इसके लिए सालाना 7,400 रुपए देने होंगे। वहीं, अगर उम्र 45 साल है और व्यक्ति धूम्रपान नहीं करता है, तो सालाना प्रीमियम 14,700 रुपए हो जाएगा। टर्म इन्श्योरेंस में प्रीमियम की राशि में बदलाव नहीं होता है। यानी 30 साल या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए अगले 30 साल के लिए सालाना किस्त एक जैसी रहती है।
(फाइल फोटो)