बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में आजकल लोग निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें बैंकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न हासिल होता है। ये हर लिहाज से सुरक्षित भी होती हैं। अगर आपका पोस्ट ऑफिस मे सेविंग अकाउंट है तो आप इसकी ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और घर बैठे पैसे जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में भी नेट बैंकिंग की सुविधा अब दी जा रही है, ताकि लोगों को पैसे जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग सुविधा के जरिए आप रेकरिंग डिपॉजिट से लेकर कई बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। यह फायदा आप तभी ले सकते हैं, जब आपने पोस्ट ऑफिस में नेट बैंकिंग सर्विस ले रखी हो।