LIC की पॉलिसी हो चुकी है बंद तो मिल रहा ये बड़ा मौका, जानें कैसे फिर से कर सकते हैं शुरू

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन  (LIC) की पॉलिसी में लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसकी वजह है कि इसमें लाइफ कवर मिलने के साथ ही टर्म पूरा हो जाने पर रिटर्न भी बढ़िया मिलता है। एलआईसी के साथ सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है। एलआईसी में अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से कई तरह की पॉलिसी हैं। एलआईसी की पॉलिसी का प्रीमियम एक निश्चित समय पर जमा करना होता है। कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसी परिस्थितियां  हो जाती हैं कि वे समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं। अगर लंबे समय तक प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया, तो पॉलिसी लैप्स भी हो जाती है। अब  LIC ने लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू करने की एक योजना शुरू की है। इसका फायदा लोग उठा सकते हैं। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 5:24 AM IST

17
LIC की पॉलिसी हो चुकी है बंद तो मिल रहा ये बड़ा मौका, जानें कैसे फिर से कर  सकते हैं शुरू

कब तक रिवाइव कर सकते पॉलिसी
आम तौर प्रीमियम 3 महीने, 6 महीने या एक साल पर जमा किया जाता है। कुछ पॉलिसी में हर महीने भी प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन होता है। देर से भी फाइन के साथ प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है, लेकिन काफी समय तक प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है। लैप्स यानी बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए एलआईसी ने 30 अगस्त से एक रिवाइवल कैम्पेन शुरू किया है। यह 9 अक्ट्बर तक चलेगा। इस बीच, वे लोग जिनकी पॉलिसी लैप्स हो चुकी है, उसे दोबारा शुरू करवा सकते हैं। 
(फाइल फोटो)
 

27

5 साल से ज्यादा पुरानी पॉलिसी नहीं होगी चालू
एलआईसी की इस स्कीम के तहत वही पॉलिसी चालू की जा सकेगी, जो 5 साल से ज्यादा पुरानी नहीं हो। फिर भी 5 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को दोबाार शुरू किए जाने का मौका मिलना एक बड़ी बात है। ज्यादा वर्षों से बंद पड़ी पॉलिसी का रिकॉर्ड तलाश कर पाना आसान नहीं होता। 
(फाइल फोटो)
 

37

क्यों बंद हो जाती है पॉलिसी
एलआईसी की पॉलिसी का प्रीमियम अगर कोई देर से जमा करता है, तो इसके लिए विलंब शुल्क लगता है। लेकिन ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो पैसे की कमी या किसी और वजह से प्रीमियम का भुगतान बंद कर देते हैं। ऐसे में, उनकी पॉलिसी बंद हो जाती है। इससे नुकसान लोगों का ही होता है, क्योंकि पॉलिसी बंद हो जाने पर उनका जमा पैसा मिल नहीं पाता।
(फाइल फोटो)
 

47

विलंब शुल्क में 30 फीसदी तक छूट
एलआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने का जो अभियान चलाया है, इसमें विलंब शुल्क में काफी छूट दी जा रही है। जिन लोगों को विलंब शुल्क 1 लाख से 3 लाख रुपए के बीच है, उन्हें 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं 3 लाख रुपए से ज्यादा के लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।
(फाइल फोटो)

57

मिलता है ग्रेस पीरियड
आम तौर पर समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं किए जाने पर एलआईसी उसे ग्रेस पीरियड में ट्रांसफर कर देती हैं। 6 महीने या सालाना प्रीमियम का भुगतान करने वालों के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती है। मंथली प्रीमियम होने पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है। 
(फाइल फोटो)
 

67

ग्रेस पीरियड में भुगतान जरूरी
ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसीधारक प्रीमियम का भुगतान करके अपनी पॉलिसी को फिर से एक्टिव करा सकता है। अगर ग्रेस पीरियड में प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है। 
(फाइल फोटो)

77

कब नहीं मिलता लाइफ कवर का फायदा
अगर ग्रेस पीरियड में प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया और पॉलिसी लैप्स हो गई तो पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बेनिफिशियरी को समय एश्योर्ड नहीं मिलता है। लेकिन अगर ग्रेस पीरियड में ही पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा पैसा (सम एश्योर्ड) मिल जाता है।   
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos