कब तक रिवाइव कर सकते पॉलिसी
आम तौर प्रीमियम 3 महीने, 6 महीने या एक साल पर जमा किया जाता है। कुछ पॉलिसी में हर महीने भी प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन होता है। देर से भी फाइन के साथ प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है, लेकिन काफी समय तक प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है। लैप्स यानी बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए एलआईसी ने 30 अगस्त से एक रिवाइवल कैम्पेन शुरू किया है। यह 9 अक्ट्बर तक चलेगा। इस बीच, वे लोग जिनकी पॉलिसी लैप्स हो चुकी है, उसे दोबारा शुरू करवा सकते हैं।
(फाइल फोटो)