ICICI Bank ने लाया Insta BIZ App, कारोबारी सुविधा के साथ ले सकते हैं 10 करोड़ तक ओवरड्राफ्ट
बिजनेस डेस्क। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम Insta BIZ ऐप है। जानकारी के मुताबिक, इस ऐप के जरिए कारोबारियों को कई तरह की सुविधा मिल सकेगी। बैंक ने कहा है कि इस नए और तकनीकी तौर पर काफी एडवांस ऐप से कस्टमर्स को 115 तरह की कारोबारी सुविधाएं मिलेंगी। इस ऐप के साथ खास बात यह है कि इसके जरिए उन लोगों को भी बैंकिंग सर्विसेस का फायदा मिलेगा, जिनका अब तक आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट नहीं है। यही नहीं, इस ऐप के जरिए एक क्लिक पर कारोबारी 10 करोड़ रुपए तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी हासिल कर सकते हैं। जानें इस ऐप की खासियत के बारे में विस्तार से। (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक के Insta BIZ ऐप के जरिए करंट अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलेगी। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी। ये सारे काम घर बैठे मोबाइल पर किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक के इस ऐप के जरिए इंस्टेंट ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा भी मिलेगी। अब तक कोई भी बैंक ऐप के जरिए इस तरह की सुविधा नहीं दे रहा है। इस ऐप के जरिए प्रीपेड मोबाइल या डीटीएच जैसी सुविधाओं के लिए पेमेंट भी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
सबसे बड़ी बात है कि आईसीाईसीआई बैंक के Insta BIZ App के जरिए कस्टमर 15 लाख रुपए तक का ओवरड्राफ्ट बिना किसी कोलैटरल के ले सकेंगे। वहीं, कारोबारी बैंक में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर 10 करोड़ रुपए तक का इंस्टेंट ओवरड्राफ्ट घर बैठे बैंक में बिना कोई डॉक्युमेंट जमा कराए ले सकेंगे। उन्हें सिर्फ ऐप पर ही अपने डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक के इस ऐप के जरिए कस्टमर अपने फोन पर ही करंट अकाउंट खोलने के साथ अकाउंट नंबर भी अपनी पसंद से चुन सकते हैं। ऐप के जरिए बैंक स्टेटमेंट भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही फोन पर ही ऐप के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी शुरू किया जा सकता है। इसके जरिए वेंडर को इंस्टेंट पेमेंट किया जा सकता है। इसमें सप्लायर से मिलने वाले बिल को जोड़ा जा सकता है, ताकि तय तारीख पर पेमेंट किया जा सके। (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक का यह ऐप कारोबारियों के लिए काफी काम का है। इसके जरिए जनरेट किए गए इनवॉयस और बिल को जीएसटी फाइलिंग प्लेटफॉर्म पर भेजा जा सकता है। साथ ही अपने सभी सेल्स, कैश पोजिशन, टोटल बिल्स पेड और टोटल इनवॉइस को एक ही जगह पर देखा जा सकता है। ऐप के जरिए BizCircle से दूसरे कारोबारियों से जुड़ने की सुविधा भी इसमें है। इससे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। (फाइल फोटो)
इस ऐप के जरिए आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर कारोबार को प्रमोट करने के लिए कैम्पेन चलाया जा सकता है। साथ ही, इसमें फ्रेंचाइजी या शोरूम से कैश पिकअप की सुविधा भी है। (फाइल फोटो)