बिजनेस डेस्क। आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ता ही जा रहा है। लगभग सभी बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। क्रेडिट कार्ड का फायदा यह है कि रकम नहीं होने के बावजूद आप खरीददारी कर सकते हैं और बाद में बिल चुका सकते हैं। क्रेडिट कार्ड भी कई तरह के होते हैं और उनके जरिए खर्च करने की लिमिट भी अलग-अलग होती है। सुविधाजनक होने की वजह से ज्यादातर लोग अब क्रेडिट कार्ड रखने लगे हैं। अब बैंक क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा भी दे रहे हैं। क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन जैसा ही होता है। क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है। जानें इनके बारे में। (फाइल फोटो)
क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट होती है, उसी के आधार पर बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा देते हैं। किसी को भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा लोन बैंक नहीं दे सकते। इस लोन की ब्याज दर क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज की तुलना में कम होती है। इसमें ब्याज की दर पहले से तय होती है। आम तौर पर क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना ब्याज दर 35-40 फीसदी होती है। (फाइल फोटो)
26
अगर कोई क्रेडिट कार्ड पर लोन लेता है, तो उसका भुगतान तय किए गए समय पर जरूर कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर ब्याज बढ़ता जाता है। इसके साथ ही टॉप-अप लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है। (फाइल फोटो)
36
क्रेटिड कार्ड पर लिए गए लोन का अगर समय पर भुगतान नहीं किया जाता है, तो इससे क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। क्रेडिट स्कोर खराब हो जाने के बाद बैंक जल्दी लोन नहीं देते हैं। इससे आगे चल कर जरूरत पड़ने पर लोन मिलने में परेशानी होती है। (फाइल फोटो)
46
क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन की किस्त का समय पर भुगतान नहीं करने से इसे डिफॉल्ट माना जाता है। क्रेडिट कार्ड पेमेंट में डिफॉल्ट होना और लोन पेमेंट में डिफॉल्ट होना, अलग-अलग बातें हैं। लोन की किस्त समय पर नहीं जमा करने पर क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है, जो क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट से ज्यादा गंभीर माना जाता है। (फाइल फोटो)
56
क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए प्रॉसेसिंग फीस 1 से लेकर 1.5 फीसदी तक होती है। वहीं, लोन कितने समय के लिए लिया जाएगा, यह तय करने का ऑप्शन एक हद तक क्रेडिट कार्ड होल्डर के पास होता है। यह अधिकतम 24 महीने का हो सकता है। इसमें प्री-क्लोजर की भी सुविधा मिलती है। प्री-क्लोजर चार्ज अलग से चुकाना पड़ता है। (फाइल फोटो)
66
इमरजेंसी की स्थिति में क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन है। आम तौर पर ऐसी हालत में प्री-अप्रूव्ड लोन भी मिल जाता है। यह तभी मिलता है, जब लोन लेने वाले का रिकॉर्ड बढ़िया हो। रिकॉर्ड अच्छा रखने के लिए क्रेडिट कार्ड का बिल ठीक समय पर चुकाना चाहिए। प्री-अप्रूव्ड लोन में किसी तरह का कोई डॉक्युमेंटेशन नहीं होता है और इसकी प्रॉसेसिंग जल्दी हो जाती है। यह लोन कुछ ही घंटों में मिल जाता है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News