कौन बैंक देने जा रहा है यह सुविधा
यह सुविधा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) देने जा रहा है। यह बैंक सेफपे (Safepay) मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जो डेबिट कार्ड से जुड़ा होगा। इसके जरिए कस्टमर बिना डेबिट कार्ड साथ में रखे अपने समार्टफोन के जरिए पॉइंट ऑफ सेल (PoS) के मान्य नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर पेमेंट कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)