बिजनेस डेस्क। अब खरीददारी के लिए नकद भुगतान का चलन धीरे-धीरे कम होता चला जा रहा है। ज्यादातर लोग डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं। कैशलेस ट्रांजैक्शन काफी बढ़ता जा रहा है। लेकिन समस्या तब खड़ी होती है, जब पास में डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं हो। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो सुरक्षा के लिहाज से हर वक्त डेबिट-क्रेडिट कार्ड साथ नहीं रखते। ऐसी स्थिति में अगर खरीददारी करनी हो तो समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन अब इस समस्या का हल भी एक बैंक ने पेश कर दिया है। बैंक अपने कस्टमर्स के लिए मोबाइल ऐप से जुड़ा डेबिट कार्ड लाने जा रहा है। इसके जरिए भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)