डेबिट कार्ड पास में नहीं होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, जानें कौन सा बैंक देने जा रहा है यह सुविधा

बिजनेस डेस्क। अब खरीददारी के लिए नकद भुगतान का चलन धीरे-धीरे कम होता चला जा रहा है। ज्यादातर लोग डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं। कैशलेस ट्रांजैक्शन काफी बढ़ता जा रहा है। लेकिन समस्या तब खड़ी होती है, जब पास में डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं हो। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो सुरक्षा के लिहाज से हर वक्त डेबिट-क्रेडिट कार्ड साथ नहीं रखते। ऐसी स्थिति में अगर खरीददारी करनी हो तो समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन अब इस समस्या का हल भी एक बैंक ने पेश कर दिया है। बैंक अपने कस्टमर्स के लिए मोबाइल ऐप से जुड़ा डेबिट कार्ड लाने जा रहा है। इसके जरिए भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। जानें इसके बारे में विस्तार से। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 5:17 AM IST / Updated: Sep 26 2020, 07:30 AM IST
18
डेबिट कार्ड पास में नहीं होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, जानें कौन सा बैंक देने जा रहा है यह सुविधा

कौन बैंक देने जा रहा है यह सुविधा
यह सुविधा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) देने जा रहा है। यह बैंक सेफपे (Safepay) मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जो डेबिट कार्ड से जुड़ा होगा। इसके जरिए कस्टमर बिना डेबिट कार्ड साथ में रखे अपने समार्टफोन के जरिए पॉइंट ऑफ सेल (PoS) के मान्य नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर पेमेंट कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)

28

तेज और सुरक्षित होगी यह प्रॉसेस
पेमेंट की यह प्रॉसेस काफी तेज और सुरक्षित होगी। इसमें कस्टमर्स को पीओएस (PoS) मशीन को टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
(फाइल फोटो)

38

हो चुका है सफल परीक्षण
यह अपने तरह की पहली टेक्नीक है, जिसे मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा जा रहा है। सेफपे (Safepay) का सफल परीक्षण किया जा चुका है। इसे वीजा कार्ड ने मान्यता दे दी है। अगले एक हफ्ते में यह सुविधा बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए कस्टमर्स के लिए एवेलेबल हो जाएगी।
(फाइल फोटो)

48

क्या होगी लिमिट
सेफपे (Safepay) के जरिए 2000 रुपए तक का एक पेमेंट किया जा सकता है। इसकी रोज की लिमिट 20000 रुपए तक की है। इसके जरिए खरीददारी करना आसाना हो जाएगा। 
(फाइल फोटो)

58

कैसे किया जा सकेगा इस्तेमाल
सेफपे (Safepay) को शुरू करने के लिए कस्टमर्स को एक बार अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक डेबिट कार्ड को मोबाइल ऐप से लिंक करना होगा। इसके एक्टिवेट हो जाने के बाद कस्टमर दुकानदार के एनएफसी द्वारा मान्य पीओएस टर्मिनल पर अपना फोन अनलॉक करने के बाद घुमा कर भुगतान कर सकते हैं। इसके जरिए एन्क्रिप्टेड कार्ड की जानकारी टर्मिनल पर वायरलेस तरीके से प्रसारित की जाती है। डेबिट कार्ड को मोबाइल ऐप के जरिए जोड़ने के अलावा जरूरत पड़ने पर डिलीट भी किया जा सकता है। भुगतान करने के लिए एनएफसी मान्य स्मार्टफोन को अनलॉक करने के 30 सेकंड के भीतर ही टर्मिनल पर घुमाना होगा।
(फाइल फोटो)
 

68

कौन ले सकते हैं सुविधा
यह सुविधा बैंक के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए  है। उनके पास ओएस 5 और इसके बाद के एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड डिवाइस पर वीजा कार्ड और आईडीएफसी फर्स्ट मोबाइल ऐप का होना जरूरी होगा।
(फाइल फोटो)
 

78

कैसे करना होगा सेफपे को एक्टिवेट
सबसे पहले डेबिट कार्ड को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल ऐप के साथ लिंक करना होगा। इसके बाद भुगतान करने के लिए एनएफसी सक्षम स्मार्टफोन को अनलॉक करने के बाद एनएफसी मान्य पीओएस टर्मिनल के आगे घुमाना होगा। फिर एन्क्रिप्टेड कार्ड की जानकारी टर्मिनल पर वायरलेस तरीके से प्रसारित की जाएगी।
(फाइल फोटो)
 

88

क्या कहना है बैंक का 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की खुदारा देनदारी के प्रमुख का कहना है कि वायरलेस भुगतान के तरीके में लगातार बदलाव होता जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से इसमें तेजी आई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल वर्ल्ड में एनएफसी तकनीक की भूमिका अहम होती जा रही है। बैंक का कहना है कि सेफपे के जरिए पेमेंट करना बेहद आसान है। यह प्रॉसेस काफी तेज होती है। इसमें कार्ड खोने की भी कोई चिंता नहीं रहती। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos