कब तक करना होगा निवेश
अगर किसी की उम्र 30 साल है और वह इस प्लान में निवेश करना चाहता है तो उसे 30 साल तक निवेश करना होगा। रोजाना 27 रुपए निवेश करने से कुल प्रीमियम करीब 3 लाख रुपए होगा। 3 लाख के प्रीमियम पर बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस की राशि जोड़ने पर यह रकम 10 लाख, 62 हजार होगी। इस तरह कुल मुनाफा 7 लाख, 62 हजार का होगा।