बहुत काम की है प्रधानमंत्री की ये स्कीम, सिर्फ 1 रुपये महीना देने पर मिलता है इतने लाख का फायदा

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले देश के गरीबों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का सालाना प्रीमियम बहुत ही मामूली है। आप इस योजना के तहत सालाना 12 रूपये का प्रीमियम जमा कराते हैं तो आपको इसके तहत 2 लाख रूपये तक की डेथ इंश्योरेंस की गारंटी मिलती है। बतादें कि इसके लिए आपको मई महीने के अंत में प्रीमियम का भुगतान करना होता है। आ फिर आपके बैंक खाते से ही 31 मई को यह रकम खुद कट जाएगी। यानी अगर हम कुल मिलाकर देखे तो इस योजना के लिए आपको महीने में मात्र 1 रूपए खर्च करने पड़ते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 2:38 AM IST
18
बहुत काम की है प्रधानमंत्री की ये स्कीम, सिर्फ 1 रुपये महीना देने पर मिलता है इतने लाख का फायदा

इस योजना का यदी आप लाभ लेते हैं तो इसके लिए मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस रहना जरूरी है। अगर बैलेंस नहीं है तो फिर फॉलिसी रद्द हो जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

28

बतादें कि बैंक की ओर से ग्राहकों को प्रीमियम जमा करने के लिए अलर्ट भेजे जा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपने खाते में बैलेंस रखना जरूरी है। अगर बैलेंस नहीं रहेगा तो फिर इंश्योरेंस पॉलिसी रद्द कर दी जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

38

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपए का मुआवजा देती है। यदि बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का कवर मिलता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

48

इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति बीमा कवर ले सकता है। इसके लिए बस सालाना प्रीमियम 12 रूपये जमा कराने होते हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

58

पर्याप्त बैलेंस के अभाव में या बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी। साथ ही इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है। अगर आप एक बार प्रीमियम जमा नहीं करवा पाते हैं तो फिर से पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता। (प्रतीकात्मक फोटो)

68

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए आप फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भर सकते हैं। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

78

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें– http://jansuraksha.gov.in/ इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए 1800 180 1111 टोल फ्री नंबर पर फोन किया जा सकता है या फिर www.financialservices.gov.in पर क्लिक कर योजना से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ सकते हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

88

PMSBY scheme के तहत पॉलिसी लेने के लिए किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप PMSBY scheme के तहत बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं। बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। और सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos