कभी सोचा है आपके नहीं रहने पर घरवालों का क्या होगा ? 27 रुपए रोज जमा करेंगे तो मिलेगा लाखों का कवर

बिजनेस डेस्क। महंगाई और आर्थिक अनिश्चिचतता के इस दौर में हर इंसान के लिए बचत करना जरूरी है। बचत नहीं करने से कई बार बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बचत चाहे छोटी ही क्यों न हो, वक्त पर बहुत काम आती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कई ऐसी स्कीम है, जिसमें कम पैसे जमा कर के भी कोई अच्छा रिटर्न हासिल कर सकता है। साथ ही, इसमें लाखों रुपए की सुरक्षा कवरेज भी मिलती है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 9:04 AM IST
14
कभी सोचा है आपके नहीं रहने पर घरवालों का क्या होगा ? 27 रुपए रोज जमा करेंगे तो मिलेगा लाखों का कवर

न्यू एंडोमेंट प्लान
एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है न्यू एंडोमेंट प्लान -814। इस प्लान के तहत कोई रोज सिर्फ 27 रुपए जमा कर 10 लाख, 62 हजार रुपए की राशि हासिल कर सकता है। इस प्लान को लेने पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। 

24

3 लाख का कुल निवेश
एलआईसी के इस प्लान में कुल निवेश 3 लाख रुपए का होता है। इस पर 4 लाख 32 हजार रुपए बोनस के रूप में मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें 3 लाख, 30 हजार रुपए का एडिशनल बोनस भी मिलता है। न्यू एंडोमेंट प्लान - 814 में सालाना 3053 रुपए का टैक्स भी बचाया जा सकता है।

34

कब तक करना होगा निवेश
अगर किसी की उम्र 30 साल है और वह इस प्लान में निवेश करना चाहता है तो उसे 30 साल तक निवेश करना होगा। रोजाना 27 रुपए निवेश करने से कुल प्रीमियम करीब 3 लाख रुपए होगा। 3 लाख के प्रीमियम पर बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस की राशि जोड़ने पर यह रकम 10 लाख, 62 हजार होगी। इस तरह कुल मुनाफा 7 लाख, 62 हजार का होगा।

44

भुगतान का विकल्प
इस पॉलिसी में भुगतान के अलग-अलग विकल्प हैं। राशि का भुगतान सालाना, 6 महीने पर, 3 महीने पर या हर महीने किया जा सकता है। इस स्कीम से जुड़ी दूसरी जानकारियां एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ से ली  जा सकती हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos